कॉमनवेल्थ गेम-ईडी ने 95 करोड़ की संपत्ति अटैच की

0
320

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। कॉमनवेल्थ गेम घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने करीब 95 करोड़ की संंपत्ति अटैच की है। मामला शिवाजी स्टेडियम के विकास कार्यों से जुड़ा हुआ है। ईडी ने यह कार्रवाई सीबीआई में दर्ज एफआईआर के आधार पर की थी। इस एफआईआऱ में आरोप लगाया गया था कि राजा अदेरी कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड ने एनडीएमसी में फर्डी कागजात जमा कराए थे। ये फर्जी कागजात शिवाजी और तालकटोरा स्टेडियम में विभिन्न कार्यों के लिए किया गया था। यहां तक की इस कंपनी को इस तरह के किसी काम का अनुभव तक नहीं था लेकिन उसे दोनों स्टेडियम में 5 मंजिला इमारत बनाने का ठेका दे दिया गया। यह ठेका 5 करोड़ से उपर का था। बाद में सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट भी फाइल की। इस चार्जशीट में राजा अदेरी और उदय शंकर भट्ट को आरोपी बनाया गया। कोर्ट ने इन्हें दोषी भी ठहराया था। इसी मामले में ईडी ने 94.24 करोड़ की संपत्ति जब्त की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

18 + three =