नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। दक्षिणी दिल्ली के मेहरौली में दो दिन पहले हुई केन्यायी महिला की हत्या का मामला सुलझ गया है। उसकी हत्या एक बीयर की बोतल को लेकर हुई थी। पुलिस ने इस सिलसिले मे तंजानिया की निवासी जास्मीन को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है 17 जून को केन्या की रहने वाली महिला अन्न साम की ह्त्या हो गई थी। इस मामले को सुलझाने के लिए मेहरौली के अतिरिक्त थानाध्यक्ष शैलेन्द्र जाखड़ औऱ एसएचओ वेदप्रकाश के नेतृत्व में टीम बनाई गई इस टीम ने दो दिन की मेहनत के बाद आखिरकार पुलिस ने तंजानिया निवासी जास्मीन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि केन्याई महिला की हत्या उसने किचन चाकू से की थी औऱ हत्या की वजह बीयर की बोतल थी। दरअसल आरोपी महिला ने केन्याई से बीयर की बोतल मांगी थी जिसे देने से उसने इंकार कर दिया था। इसी को लेकर उसने उसकी हत्या कर दी।