अवर्गीकृत उज्जैन रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए जेबतराश By India Vistar - October 20, 2017 0 813 Share FacebookTwitterWhatsAppPinterestLinkedinTelegramReddItEmail रेलवे सुरक्षा बल ने उज्जैन रेलवे स्टेशन पर दो जेबतराशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दो मोबाइल फोन और हजारों रूपये नकद बरामद हुए। सीसीटीवी की मदद से पकड़े गए इन जेबतराशों के खिलाफ शिकायतकर्ता मुकदमा दर्ज कराने के लिए तैयार नहीं हुए।