cyber tips: इस पोस्ट में आप साइबर ठगों से बचने के लिए सबसे बड़ी टिप्स को जानने जा रहे हैं। यह ऐसी टिप्स है जिसमें ज्यादा कुछ भी करने की जरुरत नहीं है। इससे बड़ा टिप्स कुछ भी नहीं हो सकता। जो cyber tips आप पढ़ने जा रहे हैं वह केवल साइबर क्राइम से ही नहीं बल्कि जीवन के हर कदम पर आपको मुसीबत से बचा सकता है।
cyber tips जो हर जगह काम आए
मन से सब कुछ कंट्रोल होता है। मन के आगे किसी की कुछ चलती नहीं है। इसलिए सबसे बड़ी चीज है मन को काबू में रखना। “सोचो, फिर करो – आपका मन ही सबसे शक्तिशाली एंटीवायरस है।” “सोचो, फिर करो – यही मंत्र साइबर अपराध से बचाव का ही नहीं अपितु जीवन के हर क्षेत्र का मूल मंत्र है।
एक पीड़ित डिजिटल अरेस्ट के मामले की रिपोर्ट कराने साइबर पुलिस स्टेशन आया अचानक उसकी मोबाइल का कॉलर ट्यून बज उठा: ‘साइबर अपराधियों से सावधान रहें, जो खुद को पुलिस, CBI या जज बताते हैं।’ लेकिन जब पूछा गया, ‘क्या आपने कभी यह कॉलर ट्यून ध्यान से सुना?’
जवाब था – ‘अरे साहब, ध्यान नहीं दिया।’ यही है असली तस्वीर। “सोचो, फिर करो” सिर्फ एक सलाह नहीं है — यह एक मानसिक फ़ायरवॉल है। साइबर अपराधी केवल डेटा नहीं चुराते — वे आपकी भावनाओं को हाईजैक करते हैं।
वे तीन हथियारों से आपको फँसाते हैं:
डर – “आपके खिलाफ जांच चल रही है।”
लोभ – “आपने लॉटरी जीती है!”
तत्कालता – “अभी कार्रवाई करें, नहीं तो सब कुछ खो देंगे!”
लेकिन एक पल का ठहराव… एक क्षण की सोच…। जादू को तोड़ देता है। आपकी पहचान की रक्षा करता है। धोखाधड़ी को रोक देता है। भारत में अगर हर नागरिक सोच-समझकर कदम उठाए, तो 90% साइबर अपराध रोके जा सकते हैं। जाहिर है सबसे बड़ा टिप्स मन को काबू में रखना है यानि हर कदम सोच समझकर उठाना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः
- BHIM App में आया बायोमेट्रिक पेमेंट फीचर | अब चेहरे या फिंगरप्रिंट से करें UPI भुगतान | NPCI का बड़ा कदम
- साइबर सुरक्षा अलर्ट: निष्क्रिय बैंक खातों का दुरुपयोग, मनी म्यूल स्कैम से कैसे बचें
- NPCI के इस कदम से होने वाले फायदे और नुकसान आप भी जान लीजिए
- crime story: बाप रे बाप इतनी डिग्रीयां हासिल करने वाला डकैत!
- पुलिस के इस खास ग्रुप का गेट-टुगेदर क्यों है महत्वपूर्ण, क्या कर रहा है यह ग्रुप, जानिए इस खास पुलिस ग्रुप को
[…] साइबर ठगों के प्रमुख गढ़ों—जामतारा, मेवात, सूरत और मुंबई से संचालित गिरोहों द्वारा आम तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले पेंतरों की डिटेल इस प्रकार से हैं। जामताड़ा: Phishing का गढ़ Fake calls: Bank/KYC के नाम पर OTP, PIN, कार्ड डिटेल्स माँगते हैंCredit card reward scams: Google Forms से डिटेल्स लेकर पैसे उड़ाते हैंFake APKs: सरकारी योजना के नाम पर malware भेजते हैं फ़ोन मिररिंग इनका मुख्य हथियार है Call center-style नेटवर्क, poor locals के SIM/bank accounts का इस्तेमाल […]
[…] खतरे को बहुत बड़ी चुनौती मान रही है। cybercrime से बचने के लिए सरकार तौर पर जागरुकता […]