Seeing a black shivling in a dream-सपने में अगर शिवलिंग दिखाई दे तो समझ जाइए कि कई महत्वपूर्ण संकेत मिल रहा है। सपने में शिवलिंग का दर्शन स्पष्ट तौर पर शुभ संकेत का सूचक माना जाता है। जब सपने में आप शिवलिंग का दर्शन करते हैं तो मान्यता है कि भगवान भोलेनाथ आप पर दयालु हैं। यह आपके जीवन में आने वाले शुभ समय का संकेत देता है।
Seeing a black shivling in a dream सपने में शिवलिंग की पूजा या जलाभिषेक
सपने में शिवलिंग दर्शन के साथ साथ अगर आपने शिवलिंग की पूजा या जलाभिषेक करते हुए खुद को पाते हैं तो माना जाता है कि इसका मतलब आपके जीवन के किसी अति महत्वपूर्ण कार्य के शुभ परिणाम आने वाला है। अगर आप भगवान शिव के परम भक्त हैं और सपने में खुद को शिवलिंग की पूजा करते हुए देखते हैं तो यह बहुत ही शुभ संयोग माना जाता है। यह आपके जीवन में तरक्की का संकेत है। कहते हैं कि सपने में शिवलिंग दर्शन अति शुभ है। ऐसा मानते हैं कि यदि सपने में आपको शिवलिंग दिखाई दे तो निजी जीवन में आपका कोई बहुप्रतीक्षित कार्य बनने वाला है। ऐसा कहते हैं कि आपको उस कार्य में सफलता मिलना तय और भोले बाबा का हाथ आपके ऊपर है। ऐसा सपना जीवन में चल रही परेशानियों के दूर होने का संकेत देता है। सपने में शिवलिंग की पूजा करने का मतलब आपके जीवन से सभी अशुभ तत्वों का नाश होने वाला है। ऐसा सपना किसी अधूरी इच्छा या मनोकामना पूरी होने का संकेत भी देता है।
सपने में सफेद शिवलिंग दर्शन
सपने में कई बार सफेद शिवलिंग भी दिख जाता है। मान्यताओं के मुताबिक ऐसा सपना रोग से मुक्ति दिलाने का संकेत है। सपने में सफेद शिवलिंग दर्शन होते हैं तो मान लीजिए कि आपके या आपके परिवार में किसी सदस्य को पुराने रोग से मुक्ति मिलने वाली है। सपने में आप सपरिवार शिवलिंग की पूजा करते हुए दिखें तो यह आपके समर्पण, त्याग और परिश्रम का सूचक है। माना जाता है कि इस तरह का सपना कार्यक्षेत्र में आने वाली बाधाओं को दूर करने का संकेत देता है।
यह भी पढ़ें
- CBI Operation Chakra-V: ऑनलाइन पार्ट-टाइम जॉब और इन्वेस्टमेंट फ्रॉड का नया जाल, ऐसे बचें साइबर ठगी से
- दिल्ली आउटर डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने भारत शक्ति पब्लिक स्कूल में ट्रैफिक, साइबर और ड्रग्स अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया
- WhatsApp Web से आया नया वॉर्म: ZIP फ़ाइलें न खोलें, वरना बैंक और क्रिप्टो अकाउंट हो सकते हैं हैक
- BHIM App में आया बायोमेट्रिक पेमेंट फीचर | अब चेहरे या फिंगरप्रिंट से करें UPI भुगतान | NPCI का बड़ा कदम
- साइबर सुरक्षा अलर्ट: निष्क्रिय बैंक खातों का दुरुपयोग, मनी म्यूल स्कैम से कैसे बचें
अस्वीकरण(Disclaimer)-उपरोक्त आलेख विभिन्न माध्यमों से मिली जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है। indiavistar.com इसके सत्यता की पुष्टि नहीं करता