👁️ 13 Views
नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एसओ एस 1 की टीम ने सुरेन्द्र उर्फ सोनू नाम के कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से लूट की 39 लाख रुपये की रकम बरामद की गई है। सोनू ने यह रकम अपनी गर्ल फ्रेंड को दिवाली गिफ्ट देने के लिए लूटी थी।
हरियाणा के खरखोदा में कारोबारी से लूटी गई रकम से गर्ल फ्रेंड के लिए स्कोडा कार खरीदने वाला था। यह कार गर्ल फ्रैंड को दिवाली में गिफ्ट के तौर पर दिया जाना था। लूटपाट के लिए उसने कारोबारी की कार पर गोलिया भी बरसाई थीं।इसके पहले भी वह दिल्ली की दो वारदातो में शामिल रहा है।