सावधान! साकेत के पॉश इलाके में बुजुर्ग के घर बड़ी चोरी: दिल्ली पुलिस ने सुलझाई 21 लाख की सनसनीखेज वारदात, अमृतसर से दबोचे गए चोर

दिल्ली के साकेत में एक सीनियर सिटीजन के घर खिड़की तोड़कर हुई चोरी ने इलाके में दहशत फैला दी थी। दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर न केवल चोरों को पकड़ा, बल्कि अमृतसर से 21 लाख के सोने-हीरे के जेवरात भी बरामद किए।
Saket Senior Citizen Burglary Solved
👁️ 18 Views

दक्षिण दिल्ली के साकेत जैसे पॉश इलाके में रहने वाले बुजुर्गों और निवासियों के लिए यह खबर एक बड़ी चेतावनी है। साकेत के SFS फ्लैट्स में एक वरिष्ठ नागरिक के घर हुई भीषण चोरी के मामले को दक्षिणी दिल्ली पुलिस की AATS और साकेत थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने सफलतापूर्वक सुलझा लिया है (Saket Senior Citizen Burglary Solved)।

खिड़की तोड़कर घुसे थे चोर साउथ डीसीपी अंकित चौहान के मुताबिक मामला 31 अक्टूबर 2025 का है, जब पीड़ित बुजुर्ग घर पर नहीं थे। चोरों ने खिड़की तोड़कर घर में प्रवेश किया और करीब 21 लाख रुपये मूल्य के सोने और हीरे के गहने, कीमती घड़ियाँ और परफ्यूम लेकर फरार हो गए। पुलिस ने FIR No. 346/25 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

Saket Senior Citizen Burglary Solved: CCTV ने खोला राज, जहांगीरपुरी से अमृतसर तक रेड

साकेत में हुई इस चोरी के लिए एसीपी अरविंद कुमार की निगरानी में इंस्पेक्टर उमेश यादव के नेतृत्व में एसआई साजिद हुसैन, हेडकांस्टेबल अमित कुनार, रघुवेंद्र सिंह, कृषण, जोगिन्द्र सिंह, सोनू, महिला हेडकांस्टेबल सीमा मलिक, कांस्टेबल देवेंद्न और विजय की टीम बनाई गई थी।

टीम ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एक संदिग्ध की पहचान शिवम सोनकर उर्फ शिबू (जहांगीरपुरी निवासी) के रूप में हुई। शिबू की गिरफ्तारी के बाद उसके साथी आकाश शर्मा को भी दबोच लिया गया। पूछताछ में पता चला कि चोरी का माल अमृतसर (पंजाब) में छिपाया गया है।

पंजाब से हुई भारी रिकवरी पुलिस ने अमृतसर के मोहिनी पार्क में छापेमारी कर चोरी किए गए 131.41 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए। इनमें 5 सोने की चूड़ियां, 2 चेन, मंगलसूत्र और हीरे के झुमके शामिल हैं। पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाली एक महिला ‘J’ को भी गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ेंः पोस्ट ग्रेजुएट से प्रोफेशनल अपराधी तक: फर्जी RC और चोरी की Fortuner बेचने वाले मास्टरमाइंड की पूरी कहानी

सावधानी जरूरी: पुलिस ने अपील की है कि घर से बाहर जाते समय सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करें और संदिग्धों पर नजर रखें।

Latest Posts

यह भी पढ़ें