atal pension yojana kya hai:अटल पेंशन योजना (एपीवाई) पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा प्रशासित है। ने चालू वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2025-26) में “39 लाख” नए अभिदाता को जोड़ने के साथ “8 करोड़” कुल सकल नामांकन को पार करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह उपलब्धि ऐसे समय पर हासिल हुई है जब यह योजना 9 मई 2015 से प्रारंभ होने के बाद अपनी 10वीं वर्षगांठ मना रही है। अटल पेंशन योजना को भारत के सभी नागरिकों के लिए एक सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा प्रणाली के निर्माण के उद्देश्य से शुरू किया गया था। यह एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है, जो विशेषतः गरीब, वंचित और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों पर केंद्रित है।
atal pension yojana kya hai
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अटल पेंशन योजना (atal pension yojana launched date) को 9 मई 2015 के दिन कोलकाता में लांच किया था। इस योजना के कई फायदे हैं। अगर आप भी इस योजना का चार्ट और कैलकुलेशन समझना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
atal pension yojana benefits: यह हैं फायदे
अटल पेंशन योजना में निवेश पर सरकार पेंशन की गारंटी देती है। इस योजना में 18 से 40 साल की उम्र तक के लोग निवेश कर सकते हैं। नियमित रूप से निवेश करने के बाद 60 साल की आयु यानि रिटायरमेंट के बाद अधिकतम 5000 रु तक की मासिक पेंशन मिलती है। इस योजना के तहत कोई भी निवेशक न्यूनतम 20 वर्ष या उससे अधिक अवधि तक अंशदान कर सकता है।
atal pension yojana calculator
अटल पेंशन योजना का कैलकुलेशन निम्न पर आधारित है, पेंशन की राशि जो आवेदक प्राप्त करना चाहता है और आवेदक की उम्र पर जिसमें वह इस योजना में प्रवेश कर रहा है। अगर आप 18 वर्ष की आयु में इस योजना में प्रवेश करते हैं तो आपके पास 42 वर्ष होंगे। इसी तरह अगर आप 40 साल की उम्र में इस योजना में प्रवेश करते हैं तो आपको पास अंतिम लक्ष्य के लिए 20 साल होंगे।
अगर आपकी उम्र 18 वर्ष है औऱ आप 1 हजार रुपये का पेंशन लेना चाह रहे हैं तो न्यूनतम योगदान 42 रुपया प्रति माह है। 1454 रुपये का अधिकतम योगदान 40 वर्ष की आयु में 5000 रुपये की पेंशन के लिए है।
इस योजना के लिए किए गए योगदान पर आयकर अधिनियमों के तहत मिलने वाली छूट के रूप में 50 हजार तक का लाभ लिया जा सकता है। विस्तार से जानने के लिए https://www.india.gov.in/spotlight/atal-pension-yojana लिंक को क्लिक किया जा सकता है। फार्म के लिए https://www.इंडिया.सरकार.भारत/registration-form-atal-pension-yojana-%E0%A4%8F%E0%A4%AA%E0%A5%80%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%88 पर क्लिक किया जा सकता है।
atal pension yojana statement
आवेदन के लिए बैंक शाखा या पोस्ट आफिस जहां भी आपका बचत खाता हो उससे संपर्क कर सकते हैं। यदि खाता नहीं है तो नया खाता खोल लें। बैंक या पोस्ट आफिस बचत बैंक खाता संख्या उपलब्ध कराना होगा। अटल पेंशन योजना का पंजीकरण फार्म बैंक कर्मचारियों की मदद से भरा जा सकता है। अपना आधार मोबाइल नंबर उपलब्ध कराना होता है। मासिक, तिमाही या छमाही योगदान के हस्तातंरण के लिए बचत बैंक खाते में आवश्यक राशि होना जरूरी है।
यह भी पढ़ेंः
- दिल्ली आउटर डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने भारत शक्ति पब्लिक स्कूल में ट्रैफिक, साइबर और ड्रग्स अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया
- WhatsApp Web से आया नया वॉर्म: ZIP फ़ाइलें न खोलें, वरना बैंक और क्रिप्टो अकाउंट हो सकते हैं हैक
- BHIM App में आया बायोमेट्रिक पेमेंट फीचर | अब चेहरे या फिंगरप्रिंट से करें UPI भुगतान | NPCI का बड़ा कदम
- साइबर सुरक्षा अलर्ट: निष्क्रिय बैंक खातों का दुरुपयोग, मनी म्यूल स्कैम से कैसे बचें
- NPCI के इस कदम से होने वाले फायदे और नुकसान आप भी जान लीजिए