इसमें कोई शक नहीं कि दिल्ली के रिंग रोड पर बने बारापुला का रास्ता ईंस्ट से साउथ या वेस्ट जाने वालों के लिए वरदान साबित हो रहा है। मगर सुबह और शाम के वक्त रिंग रोड पर चढ़ना औऱ फिर एम्स के रैंप से उतरना काफी तकलीफ देह है। यातायात पुलिस के अभाव में रिंग रोड से चढते समय आपको कड़ी मश्कक्त करनी पडेगी। जाहिर है जिस ट्रैफिक जाम से बचने के लिए लोग बारापुला का रास्ता चुनते हैं वो यहां पहुंचने के बाद खुद को ठगा महसूस करते हैं।
नोएडा में जाम-नोएडा में सड़क दर सड़क, प्लाई ओवर अं़र पास सबी बन रहे हैं लेकिन रांग साइट चलने औऱ पार्किंग करने वालों में ना तो जागरूकता आती है ना ही प्रशासन इन्हें रोकता है। नतीजतन नोएडा का शायद ही ऐसा कोई इलाका हो जहां लोगों को जाम ना झेलना पड़े। गाड़ी-बाइक तो दूर कई जगह तो पैदल चलना भी नामुमकिन सा होता है।
अगर आपको भी किसी तरह की शिकायत है तो हमें लिखें- [email protected] पर।