नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। नशे का काला कारोबार आज जब युवाओं को अपने जाल में लगातार जकड़ता जा रहा है तो इसपर लगाम लगाने वाली एजेंसियों के अलावा युवा भी बढ़चढ़ कर कर हिस्सा ले रहे हैं।.इसी मुहिम में शामिल हुए हैं युवा फिल्मकार सागर भारद्वाज.।.इस युवा फिल्मकार ने अपनी पहली ही फिल्म इस संवेदनशील विषय पर बनाई है..अपनी युवा टीम के साथ.. द ब्लैक ट्रुथ नाम की फिल्म एक शार्ट फिल्म है।
इस फिल्म को बहुत ही कम समय में प्रोड्यूस किया गया है.। .यह फिल्म सागर फिल्म के बैनर तले बनाई गई है जिसमें नशे को लेकर दिखाया गया है कि कैसे युवा ड्रग्स की लत से शिकार होकर अपना जीवन तबाह करते हैं और जब तक उन्हें समझ आती है तब तक काफी देर हो चुकी होती है।..इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली उत्तराखंड और पंजाब में की गई है निर्माता सागर भारद्वाज की यह पहली फिल्म है।
दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में फिल्म को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जिसमें डीसीपी वेस्ट मोनिका भारद्वाज, जेआईएमसी की संचार विभाग अध्यक्ष प्रोफ़ेसर नीरू जौहरी व अन्य लोग मौजूद थे.।. जल्द ही इस शार्ट फिल्म का आनलाइन वर्जन भी दर्शकों के सामने मौजूद रहेगा।