चोरी कर आग लगाने वाला कुख्यात संजू गिरफ्त में

👁️ 445 Views

दस साल की उम्र से क्राइम की दुनिया में कदम रखने वाले संजू को दिल्ली की आरकेपुरम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सात साल में पांच बार बाल सुधार गृह से फरार हुए संजू को चोरी के बाद आग लगाने की बुरी आदत थी।

दर्जनों मामलो में शामिल संजू को एसीपी डॉक्टर गरिमा तिवारी की देखरेख और आरकेपुरम एसएचओ रविंद्र कुमार त्यागी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर रामबीर शर्मा, मंजूषा, सुरेंद्र, एसआई सचिन देशवाल, ए एस आई राजेश कुमार, एचसी योगेश, अनुज, अशोक और कॉन्स्टेबल जसवीर की टीम ने चर्च रोड से दबोचा। उसके पास से हथियार भी बरामद हुए।

32 साल के संजू ने शरीर के कई हिस्सों में दरिंदा, महाकाल और डेंजर जैसे टेटू गुदवा रखा है। उसे इन टेटू के अलावा सतीश नाम से भी जाना जाता था। एक समय वह सरोजनी नगर आदि के इलाकों में खौफ बना हुआ था। वह जिस घर में वारदात करता था वहां से जाते हुए आग लगा दिया करते थे।

Latest Posts

यह भी पढ़ें