आईपीएस महिला अफसर अनिता राय ने कॉमनवेल्थ क्लासिक बेंच प्रेस प्रतियोगिता में ना केवल भारत का प्रतिनिधित्व किया बल्कि स्वर्ण पदक भी जीता। अनिता आजकल पुडुचेरी में एसएसपी मुख्यालय के पद पर तैनात हैं। यह पदक उन्होंने कंधे में गंभीर चोट से जूझते हुए जीता जिसकी सराहना हो रही है। इसके पहले उन्होंने राज्य स्तर पर स्वर्ण और राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत जीता है।
आईपीएस महिला अफसर ने इस गेम में लिया था हिस्सा
कॉमनवेल्थ पावरलिफ्टिंग फेडरेशन में भारत, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, पाकिस्तान सहित 43 सदस्य देश हैं। कॉमनवेल्थ इंटरनेशनल क्लासिक बेंच प्रेस प्रतियोगिता 4 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के सन सिटी में आयोजित की गई थी, जिसमें प्रमुख सदस्य देशों ने भारी भागीदारी की थी।कॉमनवेल्थ क्लासिक बेंच प्रेस प्रतियोगिता में सुश्री अनीता रॉय आईपीएस जो वर्तमान में एसएसपी (मुख्यालय) पुडुचेरी हैं, ने मास्टर्स-1, 63 किलोग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व किया और स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने कंधे की गंभीर चोट से जूझते हुए सच्ची खिलाड़ी भावना का परिचय देते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
उन्होंने राज्य स्तर पर स्वर्ण और राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत जीता है और इस साल मई में टेक्सास में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित विश्व बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया। पावर लिफ्टिंग में पदक जीतने वाली वह पहली महिला आईपीएस अफसर हैं।
28वीं राष्ट्रीय बेंच प्रेस चैंपियनशिप के मास्टर्स (क्लासिक), 63 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीतने वाली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय अनीता रॉय को विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री एन. रंगासामी और गृह मंत्री ए. नमस्सिवायम ने सम्मानित भी किया था।
यह भी पढ़ें
- बॉलीवुड के झांसे में फंसाकर करोड़ों की ठगी: ‘फर्जी फ़िल्म मेकर’ कृष्ण शर्मा दिल्ली में गिरफ्तार, ऐसे करता था पैन इंडिया फ़ॉरेक्स फ्रॉड!
- आपका बैंक खाता ‘OTP’ के बिना खाली हो सकता है: Albiriox नामक यह ट्रोजन आपके फोन में घुस चुका है!
- 5 साल तक नेपाल में छिपा रहा, पर सच भाग नहीं पाया: अपनी ही मां के कत्ल का आरोपी B.Tech युवक बॉर्डर से गिरफ्तार
- इन 3 नई टेक्नोलॉजी ने साइबर अपराधियों के छक्के छुड़ा दिए करोड़ों रुपये बचाए, सरकार का खुलासा
- HPCL पाइपलाइन से तेल चोरी वाले गिरोह का पर्दाफाश | दो मोस्ट वांटेड आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार










