Dream science-कई बार सपने में आप पैसों की लेन-देन देखते हैं। कभी सपना आता है कि आप परिवार में किसी को पैसे दे रहे हैं तो कभी किसी से पैसे ले रहे हैं। यह सपना कैसा होता है और क्या संकेत देता है इसके बारे में स्वप्न्न शास्त्र में विस्तार से चर्चा की गई है। आइए जानते हैं कि सपने में पैसों की लेनदेन क्या संकेत देता है। सपने में कई बार आप किसी को पैसे दे रहे होते हैं सामान्य तौर पर यह शुभ सपना है।
Dream science In Hindi
अगर सपने में पैसों की लेनदेन देखते हैं तो सामान्य मान्यता है कि ऐसा सपना भविष्य में आने वाली पैसों की जरूरत का संकेत देता है। यह बताता है कि आप पैसों को लेकर आगे किसी से मदद मांग सकते हैं। यह यह भी संकेत देता है कि आपको किसी के पैसे लौटाने हैं। सपने में अगर आप किसी को पैसे दे रहे हैं तो माना जाता है कि इसका मतलब आप वर्तमान जीवन से संतुष्ट हैं और आपको किसी की जरूरत नहीं है।
अगर आप सपने में मां को पैसे दे रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप उन्हें मदद करना चाह रहे हैं या उनको आपके मदद की जरूरत है। अगर आईप सपने में मां को पैसे दे रहे हैं और वो लेने से मना कर रहीं हैं तो सावधान हो जाइए। माना जाता है कि ऐसे सपने का मतलब आपके जीवन में किसी तरह की समस्या आने वाली है। यदि सपने में करारे औऱ नए नोट दिखते हैं तो यह आपकी मजबूत आर्थिक हालत का सूचक है।
सपने में यदि खुद को बैंक अकाउंट में पैसे जमा कराते देखें तो माना जाता है कि यह आर्थिक लाभ का संकेत है। सपने में यदि कटे फटे नोट देखें या नोट खो जाना देखें तो यह संकेत है कि आप धन संबंधी मामलों में ठीक से कार्य नहीं कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-
- true crime story: सत्य कथा दिल्ली की, इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद मौत की सौगात
- delhi police news: नार्थ वेस्ट दिल्ली पुलिस ने बदमाशों की कसी नकेल 15 दिन में कर डाली इतनी गिरफ्तारियां
- crime story in hindi: बीस साल से फरार था सेना का बर्खास्त नायक, गुनाह जान हैरान रह जाएंगे आप
- cyber crime से वॉर के लिए कितनी तैयार है Delhi police
- cisf ने शूरवीरों को ऐसे किया याद, परिवारों को भी दिया गया सम्मान
अस्वीकरण-लेख में दी गई जानकारी सामान्य सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। http://indiavistar.com किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।