सरकारी योजना (sarkari yojana) का लाभ हर कोई लेना चाहता है। सरकार योजनाएं बनाती भी इसीलिए है ताकि लोग लाभ उठा सकें। समाज के सभी तबको के लिए बनाई जाने वाली सरकारी योजना (sarkari yojana) का लाभ कैसे लेना है इसकी जानकारी भी समय समय पर दी जाती है। मगर जालसाज सरकारी योजना (sarkari yojana) के नाम पर भी लोगों को चूना लगाते हैं।
sarkari yojana के नाम पर ऐसे फंस सकते हैं आप
पीएम किसान, बीएसईएस या दिल्ली जल बोर्ड की नकल कर ठगी करने का ट्रेंड चल रहा है। इसी के जरिए क्रिमिनल whatsapp hacking की वारदातों को भी अंजाम दे रहे हैं। इसलिए कुछ सावधानियों को बरतना बहुत जरुरी है नहीं तो जालसाज आपके पूरे सिस्टम को हैक कर सकते हैं। सरकारी योजना के नाम पर जालसाज किस तरह लोगों को शिकार बनाते हैं इसे समझ लीजिए।
आपके whatsapp पर जब किसी सरकारी योजना का लिंक आए तो उसे क्लिक करने से पहले सावधान हो जाइएगा। साइबर फ्राड इसके जरिए आपके फोन को हैक करने की साजिश रचा हो ऐसा भी हो सकता है। इसलिए सरकारी योजना का लिंक सोच समझकर क्लिक कीजिए। इसके लिए आप यहां सुझाए गए तरीके अपना सकते हैं जिससे ठगी के जाल में फंसने से बचा जा सकता है।
WhatsApp hacking scams तेजी से फैल रहे हैं, जहां PM Kisan, BSES और Delhi Jal Board की नकल कर ठग compromised WhatsApp numbers से धोखाधड़ी वाले लिंक शेयर कर रहे हैं।
संभावित धोखाधड़ी:
PM Kisan: फ़र्ज़ी app links डाउनलोड करवा कर फोन hack किया जाता है।
BSES: bogus SMS या कॉल से phone mirroring software इंस्टॉल करवाकर ठगी।
Delhi Jal Board: फर्जी बिल भुगतान लिंक से banking credentials चोरी।
बचाव कैसे करें?
Unverified links पर क्लिक न करें—सिर्फ official websites का उपयोग करें।
अवांछित संदेशों का जवाब न दें, खासकर payments और government schemes से जुड़े।
आधिकारिक स्रोतों से पहले सत्यापन करें, फिर कोई लेन-देन करें।
यह भी पढ़ेंः
- दिल्ली आउटर डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने भारत शक्ति पब्लिक स्कूल में ट्रैफिक, साइबर और ड्रग्स अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया
- WhatsApp Web से आया नया वॉर्म: ZIP फ़ाइलें न खोलें, वरना बैंक और क्रिप्टो अकाउंट हो सकते हैं हैक
- BHIM App में आया बायोमेट्रिक पेमेंट फीचर | अब चेहरे या फिंगरप्रिंट से करें UPI भुगतान | NPCI का बड़ा कदम
- साइबर सुरक्षा अलर्ट: निष्क्रिय बैंक खातों का दुरुपयोग, मनी म्यूल स्कैम से कैसे बचें
- NPCI के इस कदम से होने वाले फायदे और नुकसान आप भी जान लीजिए
[…] मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वालों को इसके डाटा के प्रति सबसे ज्यादा सचेत होना चाहिए। वैसे तो कई सरकारी स्टेप भी उठाए गए हैं ताकि लोगों का डाटा लीक ना हो जाए। मगर साइबर क्रिमिनल रोज नए तरीके अपनाते रहते हैं। पुलिस ने कई मामलो में इस बात का भी खुलासा किया है कि चोरी के मोबाइल फोन दूसरे देशो में भेज दिए जाते हैं। ऐसे में अगर आपका डाटा भी साथ में चला जाए तो किसी भी तरह का इस्तेमाल किया जा सकता है। […]