गृहमंत्रालय ने राज्य के मुख्य सचिवों को लिखी चिट्ठी कहा राज्यों में आने जाने पर कोई रोक नहीं

0
66

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। गृह मंत्रालय ने अंतरराज्यीय आवाजाही पर लगी पाबंदियों को हटाने का निर्देशा जारी किया है। गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्य के मुख्य सचिवों को चिट्ठी लिखकर कहा है कि अंतरराज्यीय आवाजाही पर कोई पाबंदी नही लगाई जाएगी। गृह सचिव ने अनलॉक3 गाइडलाइंस के पैरा 3 का उल्लेख करते हुए साफ किया है कि किसी तरह के अंतर्राज्जीय आवाजाही के लिए किसी ईपास या अन्य किसी तरह की अनुमति नहीं चाहिए।

राज्य सचिवों को लिखे चिट्ठी में कहा गया है कि अगर राज्य सरकार अंतरराज्यीय आवाजाही पर रोक लगाती है तो इसे गृह मंत्रालय की गाइडलाइन का उल्लंघन माना जाएगा।

गृह सचिव ने कहा है कि अंतरराज्यीय आवाजाही पर लगी पाबंदियों से सप्लाई चेन प्रभावित हो रहा है। साथ ही यह भी कहा गया है कि लोकल स्तर पर लगी पाबंदियों की वजह से अर्थव्यवस्था और रोजगार भी प्रभावित हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here