सुशांत केस की जांच करेगी सीबीआई की यह टीम !

0
141
sushant singh rajpoot

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रहस्मयी मौत की जांच सीबीआई की खास टीम करेगी। केंद्र सरकार का नोटिफिकेशन मिलने के बाद केस की जांच के लिए टीम बना दी गई है। टीम में शामिल सभी अफसर तेजतर्रार माने जाते हैं।  सीबीआई की द्वारा इस मामले में एक एसआईटी (special investigation team) का गठन किया गया है। इस मामले में सीबीआई की एसआईटी की टीम जल्द ही एफआईआर दर्ज करने के बाद कई लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दे सकती है। इसके साथ फोरेंसिक सबूतों को इकट्ठा करने के साथ- साथ उसको सीएफएसएल लैब में जांचने -परखने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी। इस मामले में तमाम सबूतों को जल्द से जल्द इकठ्ठा करना बेहद आवश्यक है क्योंकि सीबीआई की तफ्तीश रिपोर्ट के आधार पर ED की तफ्तीश निर्धारित है।। ED की आगे की तफ्तीश CBI के कई महत्वपूर्ण इनपुट्स पर ही आधारित हो सकता है।। क्योंकि CBI और ED दोनों जांच एजेंसियों के काम करने का तरीका और उसकी विशेषता अलग अलग है।
इस मामले को जांच करने वाली SIT टीम को आईपीएस अधिकारी मनोज शशिधर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है । इस टीम मेें तीन प्रमुख जांच अधिकारियों के बारे में जानना भी बेहद आवश्यक है , जो प्रमुख इस प्रकार से हैं —

1994 बैच के मनोज शशिधर गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और सीबीआई में फिलहाल संयुक्त निदेशक (Joint Director ) पद पर कार्यरत हैं। गुजरात में मनोज शशिधर गुजरात में स्टेट खुफ़िया विभाग (state Intelligence Bureau ) में एडिशनल डीजी पद पर कार्यरत रह चुके हैं , इसके साथ ही गुजरात में बरोड़रा के कमिश्नर भी रह चुके हैं , इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं .इसी साल जनवरी महीने में सीबीआई में मनोज शशिधर संयुक्त निदेशक पद पर कार्यरत हुए थे। सीबीआई में पांच सालों के लिए कार्यकाल मिला है . अब सुशांत मामलों की तफ्तीश करने वाली एसआईटी को नेतृत्व करेंगें।

गगनदीप गंभीर –

गगनदीप गंभीर गुजरात कैडर की महिला आईपीएस अधिकारी हैं, जो दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय में ही कार्यरत हैं। 2004 बैच और गुजरात कैडर की आईपीएस अधिकारी गगनदीप गंभीर सीबीआई की बेहद तेज तर्रार महिला अधिकारी हैं। पिछले कुछ सालों के दौरान सीबीआई में गगनदीप के नेतृत्व में कई बेहतरीन मामलों की तफ्तीश हुई है। स्पेशल क्राइम ब्रांच के पहले वो एसआईटी (special investigation team ) की भी हिस्सा रह चुकी हैं । कई हाई प्रोफाइल मामलों की तफ्तीश करने वाली एसआईटी में इन्होने बहुत ही शानदार कार्य किया है । अगर मामलों की बात करें तो उत्तरप्रदेश में अवैध माइनिंग और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मामला , अगस्ता वेस्टलैंड डील मामला , विजय माल्या उसके बाद से संबंधित मामला ,बिहार में हुए सृजन घोटाला सहित कई ऐसे दर्जनों मामले हैं , जिसकी तफ्तीश बहुत ही बेहतर तरीके से अंजाम दिया गया था । एसआईटी में जब ज्वाइंट डायरेक्टर साईं मनोहर नेतृत्व कर रहे थे , तब उस वक्त में ही गगनदीप उस टीम में शामिल हुई थी। यहां तक की राकेश अस्थाना और आलोक वर्मा मामले के बाद राकेश अस्थाना से जुडे मसले की जांच का जिम्मा गगनदीप को ही दिया गया था ।

आईपीएस अधिकारी नुपुर प्रसाद — आईपीएस नूपुर प्रसाद मूल रूप से बिहार की रहने वाली हैं  और साल 2007 बैच  AGMUT कैडर की आईपीएस महिला अधिकारी हैं ,.ये फिलहाल सीबीआई मुख्यालय में एसपी पद पर कार्यरत हैं . ये काफी तेज तर्रार आईपीएस के तौर पर जानी जाती हैं । नूपुर प्रसाद के पति सुरेन्द्र कुमार भी आईपीएस अधिकारी हैं , जो फिलहाल आईबी ( FRRO ) में कार्यरत हैं।  सीबीआई की टीम बिहार पुलिस के साथ लगातार संपर्क में बनी हुई है . नूपुर प्रसाद खुद इस मामले में काफी एक्टिव होकर तफ्तीश में जुटी हुई हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

fourteen + eleven =